कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम गाजू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मीडिया प्रभारी पहलवान सारण ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कुचेरा के पास गाजू के राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार से चार दिवसीय ओलंपिक खेलों का आगाज किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धाराम गोदारा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सत्तार खान कायमखानी, खेल प्रभारी रामकुमार मुंडेल ने ध्वजारोहण किया। खेल प्रतियोगिता सहभागियों ने मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम मंें खिलाड़ियों को शिक्षक आत्माराम टाक व व्याख्याता रूपेंद्र कुमार ने खेल भावना की शपथ दिलवाई। टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी पहलवान सारण ने बताया कि कुल 181 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सतीश मिर्धा व बजरंग जांगिड़ ने किया।
क्रिकेट व हॉकी दोनों में गाजू-ए टीम विजयी रही
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच क्रिकेट का खेला गया, जो बासनी खलील व ग़ाजू-ए टीम के बीच खेला गया। इस मैच में ग़ाजू-ए टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य दिया। बासनी खलील ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 रन पर ऑल आउट हो गई। ग़ाजू-ए टीम विजयी रही। मैच में मुख्य एंपायर विष्णु दयाल शर्मा थे तथा सहायक एंपायर निंबाराम कासनियां रहे। हॉकी का मुकाबला ग़ाजू गर्ल्स-ए व गाजू गर्ल्स-बी टीम के साथ खेला गया, जिसमें गाजू-ए टीम 2-0 से विजयी रही। रेफरी की भूमिका धर्माराम डूकिया व पहलवान सारण ने निभाई। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला ग़ाजू-ए टीम व ग़ाजू-बी टीम के मध्य खेला गया, जिसमें गाजू-ए टीम विजयी रही। मंगलवार को कबड्डी के मैच खेले जाएंगे। इस दौरान विद्यालय के छात्र, स्टाफ व ग्रामीण सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
