ओलम्पिक मे दिखायी बाल खिलाड़ियों ने रूचि
लाडनूं। तहसील के निम्बी जोधां स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत कबड्डी व खो-खो में लड़कियांे तथा लड़कांे ने खूब रूचि दिखाई। शिक्षक नेता एवं मोटिवेशनल गुरू जगदीश प्रसाद घिंटाला ने इस अवसर पर ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का महत्व बताया तथा कहा कि खेलों से केवल शरीरिक मजबूती ही नहीं, बल्कि मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं में भी वृद्धि होती है। खेलों से व्यक्तित्व विकास होता है और देश को नई श्रेष्ठ नागरिकों की पीढी मिलती है। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक व विद्याालय विकास समिति के उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ कोयल, प्रधानाचार्य शिव नारायण कासनिया रत्ताऊ, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक, सीताराम वर्मा, जगदीश घिंटाला कसूम्बी,सेवानिवृत नोड अधिकारी सूर्यप्रकाश सिखवाल, शारीरिक शिक्षिका कमलेश एवं मौडल स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
