राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी का लाडनूं में सम्मान समारोह 2 सितम्बर को
लाडनूं। राजस्थान विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का सम्मान समारोह यहां लाडनूं में 2 सितम्बर शुक्रवार को शाम 6 बजे विधायक मुकेश भाकर के हाईवे स्थित निवास पर रखा गया है। गौरतलब है कि छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी मुकेश भाकर को अपना गुरु मानता है और इस चुनाव की जीत में भाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। निर्मल ने एन.एस.यू.आई. के विरोध में बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था। विधायक मुकेश भाकर द्वारा उसकी रणनीति तैयार करने और सहयोग करने को लेकर कई वीडियो भी वायरल हुए थे। अब मुकेश भाकर उनका सम्मान करने जा रहे हैं। निर्मल चौधरी नागौर जिले की मेड़ता तहसील के रहने वाले हैं।
