गणेश-चौथ पर लगे भव्य मेले का देर रात तक जम कर उठाया लुत्फ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गणेश-चौथ पर लगे भव्य मेले का देर रात तक जम कर उठाया लुत्फ

मूण्डवा के पोकण्डी तालाब पर भरे गणेश चतुर्थी के मेले में उमड़े श्रद्धालु

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। त्यौहारों के इस देश में एक के बाद एक लगातार त्यौहार मनाए जाते हैं। फिलहाल त्यौहारों की शुरुआत प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश के आगमन के उपलक्ष में गणेशोत्सव मनाने से की जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेशजी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को हुआ था, इसी कारण से यह गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी कहलाती है। इस अवसर पर मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव के मेले में खूब दुकानें सजाई गई और लोगों ने भी जमकर खरीदारी की। यहां पोकण्डी तालाब पर बुधवार को शाम गणेश चतुर्थी के अवसर पर भरे इस मेले में काफी भीड़ उमड़ी। मेले में महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन ही नहीं समस्त प्रकार के घरेलू उपयोगी और अन्य जरूरी सामान खरीदे। सजी हुई दुकानों में मेले में आई महिलाओं की खासी चहल-पहल रही। मेले में खाने-पीने के लिए चाट, भेलपूरी, गोल-गप्पे के ठेले भी लगे, जहां बच्चे व युवा लुत्फ लेते नजर आए। देर रात तक मेले की रौनक और चहल-पहल बनी रही। महिलाओं एवं बच्चों ने मेले में झूलों का खूब आनन्द लिया। खिलौने तथा रंग बिरंगे गुब्बारे लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने यहां स्थित गणेश मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में शहर सहित आस-पास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले की तैयारियों के लिए नगरपालिका प्रशासन ने मेला क्षेत्र में उग आई कंटीली झाड़िय़ों को हटवाकर मैदान साफ करवाया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने पूरे मेले की देखरेख संभाली। मेले में अस्थाई दुकानें सजाई गई। थानाधिकारी रिछपालसिंह के साथ जाब्ते ने मेले में शांति और कानून-व्यवस्था संभाली।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:48