सुजानगढ़ में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा व प्रशिक्षण शिविर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सुजानगढ़ में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा व प्रशिक्षण शिविर
सुजानगढ़। सुजानगढ के नाथोतालाब के पास स्थित श्रीसंजीवनी बालाजी मंदिर परिसर में 4 सितम्बर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर लगेगा। शिविर प्रभारी मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च व ट्रेनिंग सेंटर, सीकर के डॉ. आरएन वर्मा, डॉ. मोतीलाल सोनी, डॉ. खुशबू सोनी, डॉ. पूजा शर्मा व डॉ. जतिन बराडिया सेवाएं देंगे। डॉ. खुशबू सोनी ने बताया कि शिविर में स्लीप डिस्क, साईटिका, माइग्रेन, लकवा, रीढ़ की हड्डी का दर्द, सिर दर्द, महिलाओं के समस्त रोग, आंखों से कम दिखना, कमजोरी, सुन्नपन, पथरी, पाइल्स व अन्य इलाज एक्युप्रेशर पद्धति से किया जायेगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
01:22