विधायक ने फीता काटकर किया नवक्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण, 2 कमरों की घोषणा के अलावा 4.11 लाख का अर्थ-सहयोग मिला

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विधायक ने फीता काटकर किया नवक्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण, 2 कमरों की घोषणा के अलावा 4.11 लाख का अर्थ-सहयोग मिला

गोतेड़ी में भामाशाहों का किया सम्मान

कुचेरा/मूंडवा (रिपोर्टर महबूब खोखर व लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती ग्राम गोतेड़ी स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण जायल विधायक डा. मंजूदेवी मेघवाल ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत रूपाथल के सरपंच श्यामसुंदर बिडियासर ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप मंें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूंडवा मानाराम पचार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर डूकिया, पूर्व उपप्रधान प्रतापराम भाकर, पूर्व प्रधान मूण्डवा राजेंद्र फिङौदा, पूर्व प्रधान जायल रिद्धकरण लोमरोङ व राजेश सांगवा, पीईईओ रमेश डूकिया आदि उपस्थित रहे।
पांच कमरों व विकास के लिए सहयोग प्राप्त
प्रधानाचार्य रामी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मंजु मेघवाल ने विधायक कोष से दो कमरे तथा समसा से दो कमरे स्वीकृत करवाने की घोषणा की। वहीं गोतेडी के भामाशाह उम्मेद राम गुर्जर ने एक कमरा बनाने की घोषणा की। विद्यालय विकास में सहयोग हेतु कुशाल राम ने एक लाख रूपए, हनुमानराम सिराधना ने 51 हजार, लादूराम ने 51 हजार और डीएनडी ग्रुप 41 हजार की घोषणा की। इस प्रकार विद्यालय के विकास के लिए 4 लाख 11 हजार रूपयों का सहयोग भी प्राप्त हुआ। सभी भामाशाहों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने सुनी जनसमस्याएं
इस मौके पर विधायक मेघवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई भी की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सीबीईओ मानाराम पचार, रूपाथल सरपंच श्यामसुंदर बिडियासर, पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर डूकिया, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड, राजेश सांगवा, पूर्व प्रधान मूण्डवा राजेन्द्र फिडोदा, प्रतापराम भाकर, कॉपरेटिव अध्यक्ष रामनिवास मुंडेल, जस्साराम सिराधना, भुगानराम गुर्जर, कुशाल मेघवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। ग्रामवासियों ने विद्यालय क्रमोन्नति के लिए विधायक डॉं मंजु देवी मेघवाल के प्रति आभार जताया। अंत में प्रधानाचार्य रामी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन सुखराम इनाणिया और हनुमान परिहार ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
13:09