पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ छात्रों को किया सम्मानित
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा के संस्कार बाल निकेतन मे विद्यालय परिसर में आयोजित बालसभा कार्यक्रम मे अगस्त माह की सर्वश्रेष्ठ कक्षा का चुनाव किया गया, जिसमंे सर्वश्रेष्ठ रहे छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में कक्षा में अनुशासन, समय की पाबदी, सेवा कार्य, प्रथम परख परीक्षा, स्वच्छ व्यवस्था, पूर्ण गणवेश, नियमित उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने पुरस्कृत किया। प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, गणपत संखवाया, मधुबाला पाराशर, प्रियंका, भारती, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रार्थना-प्रभारी सरदार खत्री ने किया।
