‘एक शाम बाबा के नाम’ विशाल भजनसंध्या का खेण में आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘एक शाम बाबा के नाम’ विशाल भजनसंध्या का खेण में आयोजन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती खेण गांव के बाबा रामदेव मन्दिर के पास मेघवालों के मोहल्ले में हर वर्ष की भांति ‘एक शाम बाबा रामदेव के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का श्रीगणेश महाराज बन्नाराम रूपाण ने गणपति वंदना ‘सिवरूं नित तुमको गणेशा’ व गुरू वंदना ‘आज हमारे रामजी सतगुरू घर आया’ से की। गायक कलाकार अकबर लूणसरा ने ‘घम्मड घम्मड घोटो घुमावे बजरंग बाला’, ‘लीलो लीलो घोडलियो मनडो मोय लीनो रे’ और बिन्दु कुमावत ने ‘गहरी गहरी बिरखा भायां थे पाछा किंया जावो’ ‘रामसा सुगणा रोवे ढलती मांझल रात’, सुमन नागौरी ने ‘खम्मा खम्मा हो म्हारा रूणीचे रा धणियां’, मनीष गारू ने ‘छम छम बाजे घुघरा’ व ‘कमर कसी तलवार धाडवी’, राकेश शर्मा ने ‘धोरां धरती पे मीठी बोली रे मोरनी’ आदि एक से बढ़कर एक आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी और भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जोधपुर की झांकी पार्टी ने जगदम्बा व शेर, हनुमान के साथ वानर सेना, शिव-नंदी तांडव नृत्य, भीलणी आदि की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच संचालन कुचेरा के मुकेश देवड़ा ने किया। मंच के माध्यम से देवड़ा ने दुपहिया वाहन चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनने का संदेश दिया।
अपूर्व रही मंदिर की साज-सज्जा
इससे पहले बाबा के मंदिर की साफ-सफाई करके रंग-रोगन किया गया। मंदिर को पुष्पमाला, पुष्पों व फरियों तथा लाइट डेकोरेशन से शानदार सजाया गया। भक्तों की भीड़ देर रात तक भजनों का लुत्फ उठाती रही। बाबा के जयकारे व तालियों से पांडाल गुंजायमान रहा। दानदाता व भामाशाहों द्वारा मन्दिर में दान व सहयोग राशि भेंट की गई। युवा भक्त व बाबा रामदेव मंडली के सहदेवराम, धारूराम, लिखमाराम, धन्नाराम, कंवरीलाल, दिनेश, राजुराम आदि का सेवाकार्यो में विशेष सहयोग रहा। ओआरसी यूट्यूब चैनल पर पूरी रात भजनसंध्या का लाइव प्रसारण किया गया। महादेव साउंड मेड़ता सिटी ने भी अपनी सेवाएं दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:12