कुचेरा में आयकर कार्यालय का हुआ लोकार्पण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुचेरा में आयकर कार्यालय का हुआ लोकार्पण

कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। कुचेरा शहर के मेड़ता सिटी रोड पर पुलिस थाने के पास स्थित तीजा कुंज में भाजपा के जिला प्रभारी महेन्द्रपाल चौधरी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुखराज टाक द्वारा नवनिर्मित अनिल एंड कंपनी आयकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय के उद्धघाटन से कुचेरा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल का कार्य के लिए पहले इनकम टैक्स से संबंधित कार्यों के लिए कुचेरा से 40 किलोमीटर दूर नागौर वाले मेड़ता जाना पड़ता था, लेकिन अब इस कार्यालय के उद्घघाटन से इनकम टैक्स से संबंधित कार्यों का निवारण कुचेरा में ही हो जाएगा। इस समारोह मे अनिल टाक, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पुखराज टाक, पीएनबी बैंक के मैनेजर पवन उग्मराम, रावतराम, मदनलाल, पुखराज, रामेश्वर, मुकेश, खेताराम, सरवन, अनिल टाक, दिनेश टाक आदि की उपस्थिति लोकार्पण किया गया। अनिल टाक व उसके परिवार वालों ने आए हुए अतिथियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:24