विधायक विजयपाल मिर्धा ने जन सुनवाई कर किया समस्याओं का निस्तारण
दूर लगे शिक्षकों को वापस लाए जाने का दिलाया भरोसा
कुचेरा (मेहबूब खोखर, रिपोर्टर)। यहां आयोजित जनसुनवाई में अधिकतर पेयजल, सड़क, सफाई, बिजली आदि समस्याओं से लोगों विधायक विजयपाल मिर्धा को अवगत करवाया। मिर्धा ने मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण करवाया। क्षेत्र के दौरे पर आये विधायक के सामने आई शिकायतों के निस्तारण हेतु उन्होंने संबधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक मिर्धा ने विभिन्न शिक्षकों के स्थानांतरण की परिवेदनाएं भी प्राप्त की। सुबह 7 बजे से लेकर शाम तक विधायक के पास क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ एकत्र रही। इस अवसर पर डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि क्षेत्र के कुचेरा में जनसुनवाई में अधिकतर लोगों ने पेयजल, सड़क, सफाई, बिजली आदि से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाया है, जिनका निस्तारण मौके पर ही करवाया गया है। विधायक मिर्धा ने बताया कि क्षेत्र के विकास और समस्याओं के सम्बंध में वे लगातार सक्रिय होकर कार्त्र कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर भी कहा कि जो परिवेदनाएं व प्रार्थना पत्र उनके पास आए हैं, उन सबको वे सरकार तक पहुंचाएगे। दूरदराज क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को इस क्षेत्र में लाया जाएगा।
