राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण का करेंगे शुभारंभ
कुचामन सिटी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 13 सितंबर को नावां के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नावां में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम नावां के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में खेल मंत्री सहित कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे। सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर नावा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने नावां का दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नावां में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे चरण शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री का हमारे क्षेत्र में आना गर्व की बात है और उनके आने की खबर से लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि नावा विधानसभा क्षेत्र में अब तक खूब विकास कार्य करवाए गए हैं और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।
