झकझोर कर रख देती है लम्पी-ग्रस्त गायों की पीड़ा- लालू तंवर
इटली प्रवासी लालचंद ने गायों के हितार्थ भेजे 42 हजार रूपए
सुजानगढ। लम्पी वायरस के कारण महामारी की शिकार हुए गौवंश की जानकारी मिलते ही विदेश में बैठे एक युवक ने इसकी चिंता की और करूणाभाव दिखाते हुए अपनी तरफ से सहयोग राशि भेज कर योगदान किया है। स्थानीय निवासी और इटली प्रवासी लालचंद तंवर उर्फ लालू ने गौवंश में तेजी से फैल रही इस लम्पी महामारी के इलाज और बचाव के लिए इटली में जब समाचार सुने तो अत्यधिक पसीज गए और चिन्तित होकर तत्काल सुजानगढ के गौसेवी संगठनों को 42 हजार रूपए की राशि सहयोगार्थ भेजी है। उन्होंने दो संस्थाओं के लिए अपनी तरफ से 21-21 हजार रूपए प्रदान किए हैं।
बजरंगी गौ सेवा समिति को उन्होंने 21 हजार रूपए भेजे, जिनकी रसीद सं. 938 उन्होंने जारी कर दी। इसी प्रकार श्री ज्ञान प्रवाह वेद पीठम् चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित निराश्रिम गौवंश सेवा समिति सुजानगढ को भी 21 हजार रूपए भेंट किए, जिनके लिए संस्था ने रसीद सं. 1090 जारी की है। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इटली बैठे किए गए इस सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया है और उनकी गौसेवा की भावना की सराहना की है। इन दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ता दिनरात गौसेवा के कार्यमें जुटे हुए हैं और लम्पीग्रस्त गायों को चिकितसा सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। उनके इस सहयोग के सम्बंध में लालचंद तंवर से बात करने पर उन्होंने बताया कि गाय को असहाय अवस्था में देखना उन्हें झकझोर कर रख देता है। लम्पी रोग से ग्रस्त होकर पीड़ादायक स्थिति से गौवंश का गुजरना व्यक्ति को अंदर से हिला देता है। मैंने कुछ वीडियो में लम्पी की हालत देखी तो मेरा मन पीड़ा से भर उठा और स्वतः ही कुछ सहयोग करने के लिए तत्पर हो उठा। उन्होंने कहा कि वे गायों की रक्षा व इलाज के लिए सदैव तैयार मिलेंगे।
