शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी बने बेटियां- कालवा
लाडनूं। स्थानीय तेलीरोड स्थित मेड़तियान सिलावट पंचायत भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर विशेष सामाजिक योगदान एवं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय कुल 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि योजनाओं की पर्याप्त जानकारी के अभाव में अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं के स्कॉलरशिप फॉर्म कम भरे जा रहे हैं और इनका उन्हें पूरा लाभ नहीं मिल पाता। कालवा ने अल्पसंख्यक समाज की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी बनने की आवश्यकता बताई। इस अवसर उन्होंने विद्यार्थियों को बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इनका किया सम्मान
समारोह में समाज के पूर्व पदाधिकारी रहे मो. शफी बाबू, अब्दुल शकूर, मास्टर अख्तर हुसैन, मास्टर मोहम्मद हुसैन, मो. रफीक सहित बोर्ड कक्षाओं में टॉपर रहे 45 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान, शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी सूर्यप्रकाश आर्य, मेड़तियान सिलावट समाज के अध्यक्ष सलीम बल्खी, सचिव दिलावर हुसैन, कोषाध्यक्ष मेहबूब आलम, मास्टर अब्दुस्सलाम, जलालुद्दीन सोलंकी, कासम बाबू, रमजान खिलजी, ज्यान मुहम्मद भुट्टा, मोहम्मद शफी, हाजी निवाज आदि ने प्रतिभाओं को साफा व माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व हाफिज मुहम्मद जुनैद ने तिलावते कुरआन से कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन अख्तर हुसैन बल्खी ने किया।
