किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को सौंप कर अपनी मांगें प्रस्तुत की हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि गायों में फैले लम्पी रोग के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण करवा कर बीमारी की रोकथाम कराई जावे तथा मृत होने वाली गायों के मालिकों को उचित मुआवजा दिलाया जाये। कम बरसात और हवाओं के कारण खेती में हुए नुकसान का आकलन करवाया जावे, शिक्षा के निजीकरण को बन्द करवाया जाए तथा अग्निवीर सेना को बन्द करके सेना भर्ती चालू की जाए। साथ ही राज्य में बछड़ों पर लगी रोक को हटाया जाये। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष भंवरलाल, सचिव रूपाराम गोरा, भवरलाल ढाका, देवाराम मणी, कृपाराम, जीवनराम, दुर्गाराम, प्रहलादराम, मांगूराम सारण, मांगीलाल पांडर आदि थे।
