बाबा सैयद अहमद अली शाह मस्त रह.अ. का 105वाँ उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
(कुचेरा न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर) नागौर उर्स मुबारक मौके पर दरगाह कमेटी एवं खिदमत – ए – खल्क युवा विकास समिति, नागौर के तत्वावधान में नागौर शहर के मुस्लिम समाज के एक मात्र हॉस्टल बाबा सैयद अहमद अली शाह हॉस्टल के नवीनीकरण (तामिर) का शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जनाब हाजी हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा द्वारा की गई। इस कार्य के मुख्य अतिथि डॉ. खानू खाँन बुधवाली (चैयरमैन राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ, जयपुर / राज्य मंत्री राजस्थान सरकार), विशिष्ठ अतिथि में हाकम अली खाँ विधायक फतेहपुर (अध्यक्ष राजस्थान वक्फ विकास परिषद् राजस्थान, सलावत खान (पूर्व चैयरमेन मुस्लिम वक्फ बोर्ड राजस्थान), नोरतन बोथरा पार्षद नगर परिषद् नागौर, सैयद सदाकत अली सुलेमानी उप-सभापति नगर परिषद् नागौर, आसिफ खान चैयरमेन नगर पालिका कुचामन और शमशेर खान (मुन्ना) सदर दरगाह सूफी साहब नागौर थे। इस कार्यक्रम के दौरान अहमद अली बाबा हॉस्टल के निर्माण में नागौर और नागौर से बाहर आये भामाशाहों ने तामिरी कार्य हेतु तआवुन किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन यश अमन एवं नदीम खान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खानू खान बुधवाली ने कहा कि इस दरगाह कमेटी ने दरगाह के विकास एवं विस्तार में बेहत्तरीन कार्य किया। इस क्रम में दरगाह कमेटी एवं खिदमत – ए – खल्क युवा विकास समिति, नागौर के संयुक्त तत्वाधान में जो कॉम के बच्चों हेतु अहमद अली बाबा हॉस्टल के निर्माण (तामिर) कार्य का
जो विड़ा उठाया हैं वो तारीफे काबिल हैं। इस हॉस्टल में कॉम के बच्चों को अच्छी तालिम मिलेगी जिससे
कॉम की युवा पिढ़ी अपना बहतरीन भविष्य तय करेंगी। वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमेन सलावत खान साहब ने
कहा कि कॉम के बच्चों का ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़े।
दरगाह कमेटी के सदर शाकिर खाँ चौहान ने कहा कि इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य दरगाह एवं
कॉम के विकास एवं विस्तार में हमेशा तत्पर रहेगी और कॉम के बच्चों को शिक्षा में क्षेत्र में आगे ले जाने का
कार्य करेगी। और बताया कि हॉस्टल निर्माण में नागौर की संस्था खिदमत – ए – खल्क युवा विकास समिति,
नागौर ने इस क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाई हैं। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के ओहदेदारान एवं मैम्बरान
सलीम भाटी, आबिद हुसैन लौहार, सैयद अख्तर अली, पन्ने खाँ मलकाण, दिलशाद गौरी, जाकिर खाँ
बुड़गुजर, अ. मजीद खिलजी, खुर्शिद अहमद जंत्रीसाज, जमील अहमद सोरगर, अल्ताफ हुसैन लौहार, हाजी
मो. सलीम अन्सारी, निजामुदीन, हाजी मो. ईकवाल, विनोद बोड़ा और संस्था खिदमत – ए – खल्क युवा विकास
समिति, नागौर के बिलाल रंगरेज, आरिफ गौरी, नदीम खान, उमर सोनी, इलियास गौरी संस्था के अन्य
सदस्यों ने इस प्रोग्राम में पधारे मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत
किया ।
इस प्रोग्राम में पधारें अनवर निर्बाण नोखा, हाजी शरीफ कुरैशी, अस्लम खान सौढ़ा, जावेद सौढ़ा
हाजी रसुल पजाबघर, हाजी निसार, मो. जावेद पार्षद सुजानगढ़, गुडडू चौहान, मुख्तियार अली, मो. फारूक,
पूर्व सरपंच कुम्हारी खुर्शीद अहमद, चुंटीसरा सरपंच हमीद खान, बबलू बसपट्टा, इकबाल भाई बासनी.
ईकबाल गौरी बेराथल, मो. बसीर लजवान, हाजन नफीसा बाई जयपुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।
इसी कड़ी में सायं 5.30 बजे बाद नमाजे अस्र तबकात देग का प्रोग्राम हुआ और नागौर एवं बाह
से आये जारीनों में देग तस्लीम की गई । और रात्री 9 बजे बाद नमाजे इशां महफिले समां का प्रोग्राम रख
गया जिसमें हिन्दुस्तान के मशहुर सिंगर शहजाद अली (मुम्बई) एवं मारूफ कव्वाल मैराज वारसी कव्वाल
पार्टी दिल्ली एवं शौकत अन्दाज कव्वाल पार्टी, जोधपुर ने प्रोग्राम पेश किया ।
