करासोडा में समाजसेवी डोडवाड़िया की मूर्ति का समारोह पूर्वक अनावरण
कुचेरा (रिपोटोर मेहबूब खोखर)। ग्राम करासोडा में दिवंगत समाजसेवी नैनाराम डोडवाड़िया की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। पंडित मनोहर लाल जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति को पंचामृत से स्नान भी कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने करुणामूर्ति धाम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम महाराज, पौ-धाम के मंहत रामनिवास महाराज व जयपुर से आए आचार्य चिरंजीवी महाराज के सान्निध्य में मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री किलक ने समाजसेवी लोगों को याद करते हुए कहा कि युवाओं को उनसे हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का वो अभिन्न अंग है, जिसका कोई बंटवारा नही कर सकता है। पूर्व विधायक मिर्धा ने कहा कि काम करने वाले बिरले ही लोगों की मूर्ति लगती है। जीवन में हमेशा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने समाज के हजारों लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपना व समाज का भला करने की हिदायत दी। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भंवरलाल, प्रहलादराम, नेमाराम, रतनाराम, नारायणराम, रामचंद्र, भेरूराम, शंकरलाल पायला, मुण्डवा प्रधान रेंवतराम डांगा, समाजसेवी परसाराम चोयल, पंचायत समिति सदस्य हनुमान जाजुन्दा, पुनास सरपंच प्रतापराम बाज्या, समाजसेवी रामप्रकाश पांडर, कालुराम लाढ़ोती सरपंच, शैतान राम डुड़ी, सुखाराम चांगल, अमराराम बिन्दा, कानाराम ताड़ा, सुरेश मोदाणी, चन्द्रकान्ता चौधरी, प्रहलाद चौधरी, प्रेमाराम जाखड़, हरीओम शर्मा आबुरोड़ सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।
