राजस्थान शिक्षक सेवा (अंबेडकर) का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन नागौर में 23 सितम्बर को, रैली निकाल कर दिया जाएगा 11 सूत्री मांगपत्र
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजस्थान शिक्षक सेवा (अंबेडकर) जिला नागौर का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन जिला मुख्यालय नागौर के टाऊन हॉल में 23 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। राजस्थान शिक्षक सेवा (अंबेडकर) ब्लॉक मारवाड़ मूण्डवा अध्यक्ष बीरमा राम काला ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार निरंजन आर्य होंगे। अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्लॉक मूण्डवा से इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिक्षक बस व निजी साधनों से जायेंगे। सम्मेलन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों के साथ विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी अतिथियों को देने के साथ रैली निकाल कर कलक्टर को भी दिया जायेगा।
