राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 27 सितम्बर को जसवंतगढ में
लाडनूं। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 27 सितम्बर को जसवंतगढ के प्यारीदेवी तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। संयोजक व रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष ओमशंकर गर्वा ने बताया कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार शैक्षिक अधिवेशन निर्धारित तिथियों 27-28 सितंबर को होने प्रस्तावित है। इसी के तहत रेसला नागौर का जिला शैक्षिक अधिवेशन रेसला ब्लॉक कार्यकारिणी लाडनूं के तत्वावधान में 27 सितंबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे प्यारी देवी तापडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतगढ़ में होगा।
ब्लॉक मंत्री राकेश कुमार थोरी ने बताया कि जिले के सभी व्याख्याता साथियों को आंमत्रित किया गया है, तािक सभी इस अधिवेशन में पहुंच कर संगठन को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 10 बजे विधायक मुकेश भाकर के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। अधिवेशन की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मोहनराम सियाग करेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, उप प्रधान प्रतिनिधि कालूराम गैनाणा, पीसीसी सदस्य कैलाश निठारवाल, जिला परिषद सदस्य सावित्री गर्वा, उपखंड अधिकारी अनिलकुमार गढवाल, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचन्द भाटी होंगे।
