रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
परीक्षाएं सिर पर कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों ने बढ़ाई परेशानी
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। राजकीय महाविद्यालय कुचेरा में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि सरकार ने आनन-फानन में जगह-जगह कॉलेज तो खोल दिए, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई। जिले में खुले कॉलेज में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं और अब परीक्षाएं छात्रों के सिर पर हैं, फिर भी उनके कोर्स बाकी चल रहे हैं। छात्र शुरू से ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं। महाविद्यालय में एक ही शिक्षक कई तरह की भूमिकाएं तक निभानी पड़ती है। जयकिशन जांगिड़, जयवीर डूकिया, आकाश जांगिड़, अजीत बांगड़, रोहिताश बिश्नोई, किशन खोजा, मोहम्मद अकरम, ओमप्रकाश राजावत, रामेश्वर भाटी, सुखदेव भाटी, तपेश कुमार, नरेश रोज, कमलेश रोज आदि विद्यार्थियों ने चिंता जताते हुए प्राचार्य को ज्ञापन देकर शीघ्र रिक्त पदों पूर्ति करने की मांग की है।
