डीडवाना में हर घर पर लगेगा अग्रसेन भगवान का 18 किरणों वाले सूर्य का केशरिया झंडा अग्र बंधुओ ने की घर-घर निःशुल्क झंडा वितरित कर झंडा फहराने की व्यवस्था

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडवाना में हर घर पर लगेगा अग्रसेन भगवान का 18 किरणों वाले सूर्य का केशरिया झंडा

अग्र बंधुओ ने की घर-घर निःशुल्क झंडा वितरित कर झंडा फहराने की व्यवस्था

डीडवाना (राजेन्द्र पटवारी की रिपोर्ट)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग, महिला अध्यक्ष विनीता खेतावत और युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल की अगुवाई में भगवानश्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर ‘हर घर केसरिया झंडा’ लगाने की मुहिम के तहत अग्रवाल समाज डीडवाना ने भी हर घर केसरिया झंडा लगाने का निर्णय लिया।
समाज के अध्यक्ष गोविन्द लाल रुवटिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, मंत्री नितेश बाजारी, उपमंत्री द्वारका प्रसाद भारूका, कोषध्यक्ष नंदकिशोर कागलीवाल, हिसाब परीक्षक द्वारका प्रसाद मल्लावत, संयोजक कमल बगड़िया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष राहुल मोदी, उपाध्यक्ष अंकित दादली, मंत्री मुकेश अग्रवाल, उपमंत्री मोहित दलाल, कोषाध्यक्ष भरत मोदी, हिसाब परीक्षक मनीष मोदी, महिला अध्यक्ष नीतू बगड़िया, मंत्री ममता लदनिया सहित सभी अग्र बंधुओ ने घर-घर निःशुल्क झंडा वितरित कर झंडा फहराने की व्यवस्था की।
भगवानश्री अग्रसेनजी का ध्वज केसरिया था, इसके मध्य में 18 किरणों वाले सूर्य का चित्र है तथा एक ईट एक रुपया का चिन्ह मौजूद है। अठारह किरण समाज के अठारह गोत्र का प्रतीक है तथा एक रुपया एक ईंट समाजवाद का प्रतीक है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:29