2 अक्टूबर से घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे चिरंजीवी योजना से

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिरंजीवी योजना के पोस्टर का विमोचन

2 अक्टूबर से घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे चिरंजीवी योजना से

कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के पोस्टरों का विमोचन किया गया। 2 अक्टूबर से घर-घर जाकर लोगों को चिरंजीवी योजना का जोड़ा जाएगा और जो खाद्य सुरक्षा के पात्र नहीं है, उन्हें रजिस्टर करवाने के लिए जागृत करेंगे। मेल नर्स रामदयाल धूण ने बताया कि चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से अस्पताल में भर्ती होने पर भी नि:शुल्क इलाज और इसी के साथ प्रदेश के हर एक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को पंजीकरण करवाना होगा, जो खाद्य सुरक्षा के पात्र नहीं है।
राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत नागरिकों को ₹ 10 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि अब नागरिकों को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की सुविधा इसी योजना के अंतर्गत मुहैया करवाई जाएगी। चिरंजीवी योजना का लाभ राज्य के प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा। जो परिवार खाद्य सुरक्षा के पात्र नहीं है, उनके लिए 2 अक्टूबर से वार्ड-वार्ड और घर-घर जाकर चिरंजीवी योजना से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
07:55