सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी को सार्थक बनाएं- परिहार,
मणूं गांव की गलियों से किया प्लास्टिक कचरा साफ
लाडनूं। क्लीन इंडिया 2.0 के तहत
नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर के जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशन में लाडनूं ब्लॉक के गांव मणूं में रास्तों में फैले प्लास्टिक कचरों की सफाई करके उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर युवा स्वंयसेवक डूंगर परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जा चुकी है। आमजन व सामाजिक संगठनों को इस बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि इस प्रतिबंध को सक्षम बनाया जा सके और पर्यावरण संरक्षण संभव हो सके। उन्होंने लोगों को कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और यह संदेश फैलाने का आह्वान किया। मणूं के अंबेडकर युवा मंडल ने गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व अम्बेडकर युवा मंडल के सहयोग से मणूं में सार्वजनिक गलियों में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर केंद्र के युवा स्वंयसेवक डूंगर परिहार, विकास बिजारणिया, मंडल के अशोक कुमार, राकेश परिहार, रमेश कुमार, पंकज कुमार, मनसुख सन्नी, जयपाल, देवाराम परिहार, पीथाराम आदि उपस्थित रहे।
