ढाणी में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा क्षेत्र की क्यार की ढाणी में सो रहे बुजुर्ग दम्पती पर शुक्रवार की रात को अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर रूप से घायल होने से जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मूंडवा की क्यार की ढाणी में रहने वाले धारुराम पुत्र पुनाराम बावरी उम्र 70 वर्ष और उसकी पत्नी आसूड़ी दोनों अपने खेत में बनी ढाणी में सो रहे थे। रात को करिब 3 बजे अज्ञात हमलावर ने सो रहे धारुराम पर किसी धारधार हथियार से हमला किया। हमला करने पर धारुराम की पत्नी ने जागते हुए हमलावरों से झड़प की, जिसके कारण आसुड़ी की अंगुलियों में गहरी चोट आई और पति धारुराम के सिर में चोट आने की वजह से खून बहा। जब काफी देर बाद हमलावर वहां से चले गए, तब वृद्ध दम्पति अपनी ढाणी से आधा किलोमीटर दूर पैदल चलकर रामप्रसाद नामक व्यक्ति की ढाणी पहुंचेऔर उसको जगाकर हॉस्पिटल ले जाने और उनके दोनों बेटों को सूचना देने को कहा। घायल वृद्ध दंपत्ति को मूंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल दम्पती के दोनों पुत्र सुखराम एवं सहीराम भी वहां पहुंच गए। मूंडवा सीएचसी पर डॉ. राकेश सिरोही एवं अन्य चिकित्सकों.ने उन्हें संभाला और उनका प्राथमिक उपचार किया। धारुराम के सिर पर अधिक चोटें होने से उसे जोधपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मूंडवा डिप्टी विजय कुमार सांखला, थानाधिकारी रिछपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। सूचना पाकर नागौर एडिशनल एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंच गये।
