भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी रिपोर्टर)। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवरंग खींचड़ व सह संयोजक ललित झाझुका ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंडल संयोजक व कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया है। घोषित कार्यकारिणी में कानाराम जाट गोकुलपुरा, दिलीप पारीक सीकर, श्रीमती विजेता सोनी सीकर, राकेश बजाज लक्ष्मनगढ, फूलचंद खींचड़ रामू का बास, सीताराम सैनी सीकर,पराग अग्रवाल सीकर को जिला कार्यकारिणी में सदस्य व कैलाश चन्द्र को फतेहपुर देहात का संयोजक, युवा नेता अरुण चौधरी को खूड़ी मंडल का संयोजक बनाया गया है।
इसी तरह गुलाब चंद धींवा को दादिय व सुनील जैन को सीकर जोन 2 का संयोजक नियुक्त किया है।
