भाजपा का ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ अभियान पर जोर देने का आह्वान, डीडवाना में भाजपा की विस्तारक योजना बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए नई ऊर्जा संचार करने पर जोर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भाजपा का ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ अभियान पर जोर देने का आह्वान,

डीडवाना में भाजपा की विस्तारक योजना बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए नई ऊर्जा संचार करने पर जोर

डीडवाना। भारतीय जनता पार्टी की विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी सोहन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ को मजबूत करना और प्रत्येक बूथ की समितियों का फोटोयुक्त काम समय पर पूरा करने एवं आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजय हो, इसके लिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान को ध्यान में रखते हुए सभी बूथों को मजबूत करना प्रथम लक्ष्य होगा। वे डीडवाना में भारतीय जनता पार्टी की विस्तारक योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचों मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों की संयुक्त बैठक में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के विस्तारक दिलीप पचार ने सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों को आवश्यक संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए और सभी बूथों पर बाकी रहे कामों को सही समय पर पूरा कर जिला और प्रदेश को नियत समय पर सूचित करने के निर्देश प्रदान किए। विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा, जिला महामंत्री रामाकिशन खिचड़, श्याम प्रताप सिंह राठौड़ आदि ने भी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन में उर्जा का संचार करने के लिए तैयार की गई कार्य योजना के बारे में समझाया। नगर महामंत्री नरेश उपाध्याय ने बैठक में सभी प्रदेश, जिला पदाधिकारियों एवं मंडल पदाधिकारियों का आभार ज्ञापित किया। इस बैठक में उपप्रधान ओमप्रकाश लील, मोहन सिंह प्यवां, जिला मं़ी अंजू सिंह, किशन भींचर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, डालूराम मेघवाल, मनीष कुमार ओझा, सुमेर सिंह, दाऊद खां, जितेंद्र सिंह, आत्मप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:35