खामियाद में विद्यालय के कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए महिलाओं ने दिए 11 लाख, विद्यालय में किया गया स्वागत
लाडनूं। शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामियाद लाडनूं में दो कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए दो भामाशाह बहनों ने विद्यालय में 11 लाख रूपयों की घोषणा की है। ये दोनों बहिनें पूर्व थानाधिकारी मोहनसिंह सींवर निवासी जौचीणा की पुित्रयां नर्मदा देवी पत्नी लादूराम झूरिया (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) निवासी सुजानगढ़ व गुलाब चैधरी (व्याख्याता डाइट कुचामन सिटी) पत्नी दिनेश मील (एसीबीईओ प्रथम कुचामन सिटी) ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए विद्यालय में दो कमरे बनाने के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में 11 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इन दोनों बहनों ने बताया कि विद्यालय में करीब 450 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। इन बच्चों को बैठने की असुविधा नहीं रहे, इसके लिए उन्होंने यह पहल की है। स्कूल के प्रिंसिपल मोहनराम बिडियासर व ओमप्रकाश पूनिया आदि समस्त स्टाफ की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच अमरसिंह चैधरी, बीरम फारक, पन्नेसिंह, मनीराम थालोड, शहीद परिवार से शहीद नंदकिशोर के पिता हरदयाल सिंह आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इन दोनों भामाशाह बहनों का समारोह पूर्वक स्वागत करते हुए आभार आभार व्यक्त किया गया।
