अखिल भारतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में मूंडवा क्षेत्र की 15 प्रतिभाओं का चयन,
पहली बार में रूपम संस्थान का कमाल
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। उच्च शिक्षा के लिए पहली बार आयोजित अखिल भारतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में मूंडवा क्षेत्र की 15 प्रतिभाओं ने अपना स्थान बनाकर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय की मीरांडा हाउस और इंद्रप्रस्थ जैसी नामी कॉलेजों में अपना स्थान बनाकर मारवाड़ मूंडवा की प्रतिभा को प्रकाशित कर दिया गया।रूपम संस्थान के सौजन्य से बच्चों का आवेदन भरने से लेकर अंतिम तक न केवल साथ देना बल्कि उन प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए अभिभावकों सहित सम्मान करना। हमारे जिले का दिल्ली के लिए राजमार्ग तैयार करने जैसा है। उक्त विचार यहाँ के रूपम साहित्य एवं शिक्षा संस्थान मूंडवा के तत्वावधान में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में चयनित प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि घनश्याम सदावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मूंडवा ने व्यक्त किये। सदावत ने दो जरुरतमंद बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली में पूर्ण सहयोग करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि धन के अभाव में किसी भी बेटी को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.रामबक्ष जाट ने पहली बार मिली इस सफलता को आने वाले दस साल बाद मूंडवा की बदलती तस्वीर के रूप में बताया।प्रो.जाट ने जेएनयू और डी यू में चयनित प्रतिभाओं को दिल्ली में रहकर पढ़ने के इस अवसर को नहीं चूकने की हिदायत दी और तत्संबंधी सावधानियों व जिम्मेदारियों का वहन करने की बात कही। उन्होंने बेटियों और अभिभावकों को बताया कि बेटियों को दिल्ली में घर से ज्यादा सुरक्षित वातावरण मिलेगा। प्रो.जाट ने बेटियों को प्रोत्साहित करके उनका सहयोग करने के लिए सदावत का आभार जताया।
इन्हें किया गया सम्मानित
लोकेश मुंडेल (दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रियंका राव (दिल्ली विश्वविद्यालय), सुनीता चौधरी (दिल्ली विश्वविद्यालय), भगवती कँवर (दिल्ली विश्वविद्यालय), सोनू वैष्णव (दिल्ली विश्वविद्यालय), निरमा (दिल्ली विश्वविद्यालय), रामकंवरी लोमरोड (दिल्ली विश्वविद्यालय), मैना चौधरी (दिल्ली विश्वविद्यालय), महेन्द्र (दिल्ली विश्वविद्यालय व जेएनयू), विनायक सैन (जेएनयू व दिल्ली विश्वविद्यालय) के साथ-साथ इनके मार्गदर्शक गुरुजनों राकेश चौधरी, ख्वाजा हुसैन, कंवरीलाल जेठू और गोपाल शर्मा का भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि फुलवंती देवी ने बेटियों को निडर होकर उच्च शिक्षा लेने के साथ ही समाज में अन्य बेटियों को प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर अभिभावक अर्जुन मुंडेल (शारीरिक शिक्षक), मनीराम लेगा और हरजीराम ईनाणियां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कैलाश पूरी, लक्मीनिवास , रजनी कस्वां ,नरेश कँवर ,भीकम त्रिपाठी, गोपाल शर्मा और महावीर सिंह उपस्थित रहे।रुपम संस्थान के राकेश चौधरी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
