लाडनूं में कबूतर खाने के पीछे आग लगने से बस स्टैंड पर हड़कम्प मचा,
कब्रिस्तान में पुराने टायरो व घास-फूस में आग लगने से हुआ हादसा, नगरपालिका कर्मियों ने दमकल की मदद से पाया काबू
लाडनूं। यहां बस स्टैंड पर स्थित कबूतरखाने के पीछे निर्मल होटल वाली गली में एक टायरों की दुकान के पास कब्रिस्तान में धुआं व लपटें उठती हुई देखने पर आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया और इधर-उधर मदद के लिए पुकारने लगे। आग बढती ही जा रही थी। गनीमत रही कि आग दीवार और दरवाजे को पार करके टायरों की दुकान तक नहीं पहुंची, अन्यथा बहुत बड़ी हानि होना संभावित था। लोगों की सूचना मिलते ही नगरपालिका की दमकल गाड़ी मौके पर आ गई और कर्मचारियों ने मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। पास की टार पंक्चर की दुकान तक आग नहीं पहुंच पाना सबसे बड़ी राहत रही। कब्रिस्तान के इस नोहरे में पुराने टायर, ट्यूब और पुराना कचरा पड़ा थाए इनमें लगी आग तेजी से फैलती गई, क्योंकि प्लास्टिक के टुकड़े, टायर व ट्यूब आदि सभी ज्वलनशील होते हैं। यहां नजदीक में ही प्रिंटिंग प्रेस, निर्मल होटल, कस्बा पुलिस चैकी, इलेक्ट्रिकल सामान की दुकानें आदि स्थित हैं, जिससे समय पर आग पर काबू पा लिए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।
