एक ही युवती से दो जनों के प्यार के कारण एक को गंवानी पड़ी अपनी जान, हत्या का आरोपी गिरफ्तार,
निम्बी जोधां में दोस्त ने ही ली अपने दोस्त की जान, अपनी प्रेमिका से उसका प्यार नहीं हो पाया बर्दाश्त
लाडनूं। निम्बी जोधां में उप तहसील के सामने मिले दो दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में परिजनों द्वारा दर्ज करीवाई गई हत्या के संदेह की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए हत्या के आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मात्र 12 घंटों में पुलिस ने सफलता पूर्वक इस प्रकरण का खुलासा कर दिया। इस मामले में एक युवती से दो जनों के एक साथ प्रेम चलने के कारण यही इरादतन हत्या की गई।
प्रेम प्रसंग के कारण शराब पिला कर मारा गोपाल को
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्रेम प्रसंग के कारण हत्या किया जाना सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार सुदा आरोपी राजू मेघवाल (25) निवासी मीठड़ी हाल निवासी निंबी जोधा व मृतक गोपाल राम मेघवाल (27) दोनों एक ही युवती से प्रेम करते थे। इस बात का पता चलने पर आरोपी राजू को यह बर्दाश्त नहीं हो पाया और उसने गोपाल को रास्ते से हटाने की सोच ली। आखिर गत सोमवार की रात्रि में आरोपी राजू ने गोपाल राम को शराब पिलाले के बाद पत्थर पर उसका सिर पटक कर मौत के घाट उतार डाला। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। संभव है कि इस मामले से जुड़े कोई अन्य पहलू भी सामने आएं।
मात्र 12 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफास
गौरतल है कि मंगलवार की सुबह निंबीजोधां में उप तहसील के सामने गोपाल राम मेघवाल (27) निवासी निंबीजोधा का शव मिला था। इस सम्बंध में मृतक के भाई कैलाश मेघवाल ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट पुलिस को दी थी, जिस पर जांच करते हुए पुलिस को कुछ सूत्र हाथ लगे और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू मेघवाल (25) निवासी मीठड़ी हाल निवासी निंबी जोधा को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मृतक के भाई कैलाश मेघवाल द्वारा अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के मात्र 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
