नहरी पानी की पाईप लाईन केे दुरूस्तीकरण कार्य के कारण लाडनूं में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी
लाडनूं। जलदाय विभाग द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति दो दिनों तक नहरी पानी की सप्लाई बंद रहनेे से प्रभावित होेने से उपखंड क्षेत्र में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमन ठोलिया ने बताया कि कैराप से गैनाणा तक डाली गई नहरी जल सप्लाई की पाइप लाइन में सोमवार से रखरखाव का कार्य किया जाना शुरू किया गया है और वह मंगलवार तक जाकर पूर्ण हो पाएगा, जिससे लगातार दोे दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान नहरी पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक रखरखाव का कार्य पूर्ण होने के बाद बुधवार सेे सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैराप से गैनाणा के बीच नहरी पानी की सप्लाई की पाइप लाइन में गड़बड़ी होने के कारण उसका दुरुस्तीकरण कार्य करवाया जा रहा है। इस कारण सोमवार शाम से मंगलवार दिन भर नहरी पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लेगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
