नगर पालिका के रैन बसेरा में टीवी लगा और रजाई-बिस्तर की हुई पर्याप्त व्यवस्था, ईओ ने निरीक्षण करके कहा- प्रभारी अपने व्यवहार में सुधार लाए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगर पालिका के रैन बसेरा में टीवी लगा और रजाई-बिस्तर की हुई पर्याप्त व्यवस्था,

ईओ ने निरीक्षण करके कहा- प्रभारी अपने व्यवहार में सुधार लाए

लाडनूं। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा ने यहां बढती हुई सर्दी को ध्यान में रखते हुए यहां रैन बसेरों का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं देखी। यहां स्टेडियम परिसर में स्थित रैन बसेरा में पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रभारी को इसके लिए खासी फटकार भी लगाई थी, जिसके बाद व्यवस्थाओं में सुधार पाया गया। मात्र चार दिनों के अंतराल में व्यवस्थाओं में परिवर्तन आ पाया हैं। इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी मीणा द्वारा इस रैन बसेरा के आकस्मिक निरीक्षण में अव्यवस्थाएं मिली थी। यहां सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और ओढ़ने व बिछाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
चार दिनों में आया पर्याप्त सुधार
अब इस रैन बसेरे में जरूरतमंदों के लिए सोने-ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में रजाई और गद्दे पाए गए। रैन बसेरा में एक टीवी की भी व्यवस्था की गई है। ईओ मीणा के अनुसार शहर में एक भी व्यक्ति सर्दी सु ठिठुरना नहीं चाहिए। यह रैन बसेरा जरूरतमंद के लिए ठंड के मौसम में वरदान साबित होगा। इसलिए रैन बसेरा में किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था असहनीय है। उन्होंने प्रभारी को रैन बसेरा में आने वाले सभी जरूरतमंदों के साथ किए जाने वाले व्यवहार में भी सुधार किए जाने एवं उन्हें पूरी सुविधाएं उपलबध करवाए जाने के निर्देश दिए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:43