अपने ही घर में विवाहिता फांसी के फंदे से झूली, पति को लिया हिरासत में
लाडनूं। यहां वाल्मीकि बस्ती में एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। विवाहिता ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और यहां राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया जाकर परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली सनिया (22) पत्नी गजराज वाल्मीकि ने मंगलवार को अपने घर में स्थित कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाने के साथ ही मृतका विवाहिता के पीहर पक्ष को बीकानेर से बुलाया और उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शादी तीन साल पहले लाडनूं के गजराज से हुई थी। मृतका के पीहर पक्ष ने मृतका के पति गजराज पर शराब पीकर मारपीट करने जैसे आरोप लगाए हैं। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
