स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय में निबंध व गायन प्रतियोगिता आयोजित
लाडनूं। स्वीप अभियान के तहत राजकीय भिकूलाल सारड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध व गायन प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता जगदीश प्रसाद घिंटाला ने मतदाता सूचियों के सम्बंध में जानकारी दी और वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदाता सचियों में नाम जोड़े जाने, नाम में संशोधन किए जाने, हटवाए जाने आदि के बारे में बताया। पय्रवेक्षक राजेश कुमार नाहटा ने विद्यार्थियों को 17 साल के होने पर नाम जुड़वाने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया और आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत की जानकारी दी।
