राज्यस्तरीय मार्शल आर्ट्स में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर पीयूष जेठू का स्वागत-सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सिद्धार्थ स्कूल के छात्र पीयूष जेठू के राज्यस्तरीय स्काय मार्शल आर्ट्स में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय में शानदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया। छात्र पीयूष जेठू पुत्र रामरतन जेठू भडाना यहां ग्रामीण आंचल से कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग का छात्र है। सेठ शिवदत राय स्कूल बडागाव झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पीयूष जेठू ने 70 किलोग्राम वर्ग के फाइनल राउंड में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर शनिवार को विद्यालय में शानदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय संचालक संजय रामावत व सुनील कुमार ने उसे साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परमेश्वर लाल, रवींद्र, रोशन, राजपाल सिंह, शिवजी, किशोर, रणवीर, तेजाराम, सुरेश,नेमाराम, पंचराम, राजेंद्र, समीर, विमला मैम, सरिता, सुमन मैम और अजय आदि उपस्थित रहे।
