मूल कर्तव्य की थीम पर छात्राओं ने उकेरे रंग-बिरंगे पोस्टर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मूल कर्तव्य की थीम पर छात्राओं ने उकेरे रंग-बिरंगे पोस्टर

लाडनूं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंच-प्रण थीम को आधार मानकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्यों के संदर्भ में जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में नागरिकों के मूल कर्तव्य के प्रति जागरूकता एवं चेतना लाने के लिए पोस्टर निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूजा शर्मा, तनीषा भोजक, युक्ता सेन, जिन्नत बानो आदि छात्राओं ने अपनी कल्पाओं के आधार पर अलग-अलग रूपों में पोस्टर तैयार किए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का अवलोकन किया तथा कहा कि नागरिकों के मूल कर्तव्य राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध करवाते हैं, अतः दायित्व निर्वाह को पूरा करने के लिए हमें इनका निष्ठा से पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं की इस सृजनात्मक गतिविधि की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह-संयोजक अभिषेक शर्मा, संकाय सदस्य डॉ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़, प्रेयस सोनी, तनिष्का शर्मा आदि उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
19:42