शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए निगरानी कार्मिकों की नियुक्ति,
बंद होगी आॅटो टीपर चालकों एवं सफाई कर्मचारियों की काम में कोताही
लाडनूं। शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए लगाए गए विभिन्न आॅटो टीपर के चालकों एवं ठेकेदार की मनमानी के चलते विभिन्न स्थानों से पार्षदों एवं अन्य नागरिकों से आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इन आॅटो टीपर का संचालन सुनिश्चित किए जाने के लिए उनकी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा ने एक आदेश जारी करके इन सभी आॅटो टीपर एवं सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए क्षेत्रवार कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। चार कर्मचारियों को इस सफाई एवं कचरा संग्रहण कार्य के लिए नियुक्त करते हुए इन्हें अलग-अलग वार्ड सौंपे गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी पूर्वक निगरानी रखते हुए ये शहर की प्रतिदिन होने वाली सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सक्रिय रहेंगे। अपने-अपने जिम्मे आए वार्डों में निरीक्षण कार्य की रिपोर्ट ये चारों कर्मचारी नगरपालिका को अधिशासी अधिकारी को देंगे। किसी भी वार्ड में सफाई कर्मचारी अथवा आॅटो टीपर के चालक की बिना सूचना के अनुपस्थिति की सूचना तत्काल ईओ के पास इन कार्मिकों को देनी होगी, ताकि उनके विरूद्ध सक्षम कार्यवाही की जा सके। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा द्वारा जारी इस कार्यालय आदेश के अनुसार नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक संजय कुमार बारासा को वार्ड नंबर 1 से 11 तक और शहर के मुख्य स्थान की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। कनिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह को वार्ड नंबर 12 से 22 तक, कनिष्ठ लिपिक अरविंद धवल को वार्ड संख्या 23 से 33 और फायरमैन बाबूलाल ठोलिया को वार्ड संख्या 34 से 45 तक की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।
