नर्सेज एसोसिएशन के मुकेश रेवाड़ जिलाध्यक्ष निर्वाचित, 266 मतों से राजूराम को हराया, जीत के बाद समर्थकों ने फूलमालाओं से लादा, रेवाड़ ने नर्सेज कार्मिकों की हरसंभव का किया वादा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नर्सेज एसोसिएशन के मुकेश रेवाड़ जिलाध्यक्ष निर्वाचित, 266 मतों से राजूराम को हराया,

जीत के बाद समर्थकों ने फूलमालाओं से लादा, रेवाड़ ने नर्सेज कार्मिकों की हरसंभव का किया वादा

नागौर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के नागौर जिलाध्यक्ष के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार दोपहर मुकेश रेवाड़ जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने राजूराम को 266 मतों से हराया। जीत की घोषणा होते ही मुकेश रेवाड़ को उनके समर्थकों ने गोद में उठा लिया तथा फूलमालाओं से लाद दिया। बाद में मीडिया से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश रेवाड़ ने कहा कि वे नर्सेज कार्मिकों की हर समस्याओं के निराकरण कराएंगे साथ ही उनकी हरसंभव मदद करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में नर्सेज कर्मचारी भी उनके साथ थे। जीत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल बारोड़िया व महावीर भाकल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सुपुर्द किया।

Advertisements

तीन राउण्ड में हुई मतगणना, दो में आगे रहे रेवाड़

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के लिए सोमवार को जिलेभर मे मतदान हुआ था। प्रेस प्रवक्ता नर्सिंग ऑफिसर बद्रीनारायण छंगाणी ने बताया कि मतगणना तीन राउण्ड में हुई। प्रथम राउण्ड में मुकेश रेवाड 28 मतों से आगे मगर दूसरे राउण्ड में राजूराम ईनाणिया 4 मतों से आगे रहे मगर तीसरे राउण्ड में मुकेश रेवाड 242 मतों से आगे हो गए। इस प्रकार मुकेश रेवाड़ 266 मतों से विजयी हुए। मतगणना में चैनाराम सांखला, सुरेश विजयवर्गीय, भीखाराम चौधरी, बिरदीचंद मोहनपुरिया, अशोक डूकिया, संजय पाराशर, चेनाराम जाखड, नेमीचंद फिडौदा, मदन राव, दिनेश लोमरोड, रवि अपूर्वा सहित अनेक स्टाफकर्मी शामिल थे। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को भी निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मुकेश रेवाड़ ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
16:12