शहरी क्षेत्र से लगती कृषि भूमियों पर प्लाॅट काटने वालों के खिलाफ सक्षम कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शहरी क्षेत्र से लगती कृषि भूमियों पर प्लाॅट काटने वालों के खिलाफ सक्षम कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

लाडनूं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष को पत्र देकर नगर पालिका क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा बिना कॉलोनी अनुमोदन कराए कृषि भूमियों पर अवैध रूप से भूखंड बनाकर एवं बेचकर बसाई जा रही कालोनियों के मामले में नगर पालिका प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से उच्च स्तरीय कार्रवाई अमल में लाने, सभी ऐसी चिह्नित जमीनों पर साईनबोर्ड लगवाए जाने, मौके पर जारी निर्माण कार्यों को तुरंत प्रभाव से बंद कराने, संबंधित भूमाफियाओ को नोटिस जारी कर पाबंद करवाया जाने की मांग की है। कायमखानी ने लिखा है कि शहरी क्षेत्र की आबादी में स्थित तथा जैन विश्व भारती स्थित गोपालपुरा रोड, चामदड़ा कालोनी स्थित अल्पसंख्यक बालिका आवासीय छात्रावास भवन के आसपास के अलावा विश्वनाथपुरा रोड शहरिया बास वार्ड नं 1 में भूमाफिया के लोग विभिन्न जमीनों के प्लाॅट काट कर लोगों को बसने के लिए बेच रहे हैं। इनमें खसरा नं 689 व खसरा नं 742 डोली बनाम रामदेवरा मंदिर माफी की भूमि भी शामिल है, जिसमें अवैध रूप से कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इसका अनुमोदन नगर पालिका द्वारा नहीं करवाया गया है। इस अवैध रूप से भूखंड बेच कर बसाई जा रही कॉलोनी में मौके पर कई निर्माण कार्य अवैध रूप से जारी है। कायमखानी ने अपने पत्र में मांग की है कि अवैध कॉलोनी बसाकर कृषि भूमि में आवासीय प्लाट कर विक्रय करने के मामले में सभी संबंधित खसराधारियों एवं संबंधित भूमि को बेचने वाले भूमाफियाओं को नियमानुसार नोटिस जारी किया जाएं, मौके पर जारी निर्माण कार्यों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए, भूमाफियाओं के खिलाफ उच्च स्तरीय कानूनी कार्रवाई की जाए तथा संबंधित भूमियों पर नगर पालिका द्वारा मौके पर सांकेतिक बोर्ड लगवाकर आम जनता में जागरूकता फैलाई जाए। नगरपालिका द्वारा हल्का पटवारी से मौके की सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट मांगी जाए और भूमाफियाओं के खिलाफ उच्च स्तरीय कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:46