शादी समारोह के ग्रुप फोटो को एडिट कर युवती का अपहरण व दुष्कर्म,
पुलिस को लगातार दो साल छकाने के बाद पुलिस ने जोधपुर से दबोचा
डीडवाना (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी असलम ने लगातार दो साल पुलिस को छकाया, आखिर पकड़ में आया यह डीडवाना का थाना-स्तरीय टॉप-10 में चिह्नित मुलजिम। उसे जोधपुर से दस्तयाब किया गया।
दो साल से दबाव देकर कर रहा था शोषण
इस बारे में पुलिस थाना डीडवाना पर पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि करीब 2 साल पहले वह अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गई हुई थी, जहां पर आरोपी असलम खान निवासी छापरी खुर्द भी आया हुआ था। जन्मदिन की पार्टी के दौरान ली गई ग्रुप फोटो को एडिट कर उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मुझे डरा-धमकाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। आरोपी असलम खान उसे होटल में लेकर गया व उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर उससे 50 हजार रूपयों की मांग की। मना करने पर इंस्टाग्राम पर उसके अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। इस प्रकार की प्राप्त रिपोर्ट को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।आरोपी असलम खान की बहुत जगह तलाश की गई, परन्तु आरोपी शातिर व आला दर्जे के बदमाश होने के कारण बार-बार अपने छुपने के स्थान को बदल रहा था। इस पल आरोपी असलम खान को पुलिस थाना डीडवाना के टॉप 10 वांछित अरोपियों में चिह्नित कर थाना स्तर पर एक विशेष टीम थानाधिकारी नन्दलाल के नेतृत्व में गठन कर सूचनाओं का संकलन, फिल्ड इंटेलीजेन्स व तकनीकी सहायता से आरोपी असलम खान को जोधपुर से दस्तयाब कर पूछत्ताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
एसपी, एडिशनल एसपी व सीओ का रहा सुपरविजन
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) तथा पुलिस उप अधीक्षक धरम पुनियां (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन में डीडवाना थानाधिकारी नन्द लाल रिणवां (पुलिस निरीक्षक) ने मय टीम द्वारा बलात्कार के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी असलम खान (23) पुत्र अब्दुल रज्जाक खान कायमखानी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम में डीडवाना के थानाधिकारी नन्दलाल सीआई, कांस्टेबल ओमप्रकाश, नन्दराम, मनोज खींचड व साईबर सैल की महिला कांस्टेबल निशा कंवर शामिल थे।