सभी श्रमिक अनिवार्य रूप से सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें,
सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में श्रमिकों को मौसमी बीमारियों और सुरक्षा की जानकारी दी
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आयोजित सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में सीवरेज परियोजना के तहत एसटीपी द्वितीय पर कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा और वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार सिंघल ने कहा कि सभी सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें।सहायक अभियंता रियाज़ अहमद ने सभी श्रमिकों को सुरक्षा के सभी उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि श्रमिक सुरक्षा कार्यस्थल की पहली और अति आवश्यक जरूरत है कि वे सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें।रुडिप केप के असलम खान ने कहा कि सभी स्वयं का एवं अपने इर्द-गिर्द की स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने श्रमिकों को वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही श्रमिक कार्ड योजना पर भी चर्चा की गई। रूडीप के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार कार्यशाला में श्रमिकों के लिए सुरक्षा ही जीवन है, इसलिए सभी श्रमिक साथी कार्य स्थल पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। लापरवाही नहीं करें, के निर्देशों के साथ हिदायत दी गई कि बारिश के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रखें। और आसपास साफ-सफाई रखें, जिससे बीमारियों से बचाव किया जा सके। इस कार्यशाला का आयोजन आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार तथा अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में किया गया। इस सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में एसओटी रामकिशोर सहित जाधव, विश्वजीत, विजय, कृष्णा, सुप्रिया, अंजलि सहित सभी श्रमिक उपस्थित रहे।






