‘खुशी के मार्ग’ पर कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को सिखाए गुर,
महिला मंडल की कार्यशाला में प्रतियोगिता, व्यायाम, मुद्रा प्रयोग, अनुप्रेक्षा करवाए
लाडनूं (kalamkala.in)। अ.भा. तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में संस्कारशाला की ‘ए वे आफ हेप्पीनेस’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का वपन कर उनके सुंदर भविष्य का निर्माण करने के लिए 8 कार्यशाला में से 2 कार्यशाला ‘क्रोधी नहीं सहनशील बने’ एवं ‘आलस्य नहीं समय का सदुपयोग करें’ का आयोजन यहां सेठ सूरजमल भूतोड़िया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6ठी कक्षा के बच्चों के बीच आयोजित किया गया। कार्यशाला में बालकों को एकाग्रता बढ़ाने के व्यायाम एवं मुद्राओं का प्रयोग करवाया गया। साथ ही उन्हें सहनशीलता बढाने के लिए अनुप्रेक्षा करवाई गई। इस अवसर पर बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खुशी सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने आलस्य पर एक सुंदर कहानी सुनाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य चार बच्चों को भी परितोषिक दिया गया।
क्रोध व आलस्य के त्याग और समय नियोजन पर हुई वार्ताएं
कार्यशाला में तेरापंथ महिला मंडल प्रचार प्रसार मंत्री मीनाक्षी चौरड़िया ने ‘महाप्राण ध्वनि’ करवाई एवं उसके लाभ बताए। उप मंत्री श्रीमती राजश्री भूतोड़िया ने ‘क्रोधी नहीं सहनशील बनें’ पर एक कहानी सुनाई। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कार्य समिति सदस्य श्रीमती नीता नाहर ने ‘आलस्य नहीं समय का सदुपयोग करें’ पर विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल मंत्री राज कोचर ने मौन एक्शंस के साथ बच्चों को क्रोध एवं समय नियोजन के बारे में बताया। कार्य समिति सदस्य श्रीमती इंदु जैन ने भी विचार व्यक्त किये।कार्यशाला का प्रारम्भ छठी की छात्रा महिमा भंसाली के ‘नमस्कार महामंत्र’ का उच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर ‘जय जिनेंद्र’ अभिवादन सभी से करवाया गया।
समय का सदुपयोग करना सीखें
कार्यशाला में सेठ सूरजमल भूतोड़िया स्कूल के प्रधानाध्यापक जयनारायण रैगर ने भी समय का सदुपयोग करने पर अपने विचार व्यक्त किये। बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न भी पूछे गए। आगामी कार्यशाला ‘अनुशासन’ विषय पर आयोजित करने की सूचना देते हुए सभी बालकों से तैयारी के लिए कहा गया। अंत में उप मंत्री श्रीमती अनीता चौरड़िया ने आभार ज्ञापित किया। कार्यशाला का संयोजन तेरापंथ महिला मंडल मंत्री श्रीमती राज कोचर ने किया।