लाडनूं के मंगलपुरा से देशनोक करणी माता मंदिर के लिए पैदल यात्रा संघ की रवानगी 4 सितम्बर को
लाडनूं के मंगलपुरा से देशनोक करणी माता मंदिर के लिए पैदल यात्रा संघ की रवानगी 4 सितम्बर को
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां लादूबाबा की बगीची के सामने स्थित डाढाली करणी माता मंदिर मंगलपुरा से पैदल यात्रियों का एक संघ देशनोक करणी माता के मंदिर तक पैदल यात्रा करेगा। जय मां करणी पैदल यात्रा संघ के तत्वावधान में 4 सितम्बर बुधवार को अपराह्न 3 बजे यह पैदल यात्री संघ डाढाली करणी माता मंदिर से रवाना होगा। यह दल 170 किमी का सफर तय करके देशनोक मंदिर पहुंचेगा। इस पदयात्रा में इस दल को 4 से 5 दिनों का समय लगेगा। देशनोक पहुंच कर इस दल के सभी यात्रा करणी माता के दर्शनों का लाभ लेंगे। इस पैदल यात्रा के दौरान इन यात्रियों के लिए भोजन, पेयजल और विश्राम के लिए बिस्तर, प्राथमिक चिकित्सा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था साथ रहेगी। पैदल यात्रा के दौरान समस्त सुविधाएं निःशुल्क रहेगी। पदयात्रा में शामिल होने के डाढाली करणी माता मंदिर के पुजारी महेन्द्र चारण आदि इच्छुक यात्रियों का पंजीयन कर रहे हैं और विष्णु, दिनेश, भंवरदान, बबलू आदि इसमें उनका सहयोग कर रहे हैं।