शांति, सौहार्द व भाईचारे से मनाएं दीपावली, आगजनी और अपराधों के प्रति रहें सचेत,
लाडनूं में सीएलजी की बैठक में डीएसपी विक्की नागपाल और सीआई राजेश डूडी ने दी आवश्यक हिदायतें
लाडनूं (kalamkala.in)। पर्व-पुंज दीपावली के अवसर पर क्षेत्र की शांति एवं कानून-व्यवस्था को लेकर यहां पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी नागपाल ने परस्पर भाईचारा, शांति और सौहार्द से त्यौंहार मनाने की अपील करते हुए दीपावली पर बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सचेत किया। उन्होंने समस्त सीएलजी सदस्यों से शहर की पुलिसिंग व्यवस्था और कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पूरे सहयोग के लिए आह्वान किया। थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने पटाखों की दुकानों पर अग्निरोधी यंत्र आवश्यक रूप से लगवाने, नगर पालिका से फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर तैनात करने, आवारा पशुओं का नगर पालिका द्वारा पुख्ता बंदोबस्त रखने आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
सफाई, रोशनी, फायर ब्रिगेड, आवारा पशुओं आदि का पुख्ता इंतजाम रखेगी नगर पालिका
बैठक में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी झब्बर सिंह ने दीपावली के अवसर पर पूरे शहर की सफाई व रोशनी व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने, आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए कर्मचारी नियुक्त करने, फायर ब्रिगेड वाहन को दुरुस्त करवा कर तैनात करने, टैंकरों को लगा कर पानी की त्वरित व्यवस्था बनाए रखने आदि का भरोसा दिलाया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने आपसी भाईचारे के साथ त्यौंहार मनाने और पुलिस को पूरा सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। बैठक में सुमित्रा आर्य, जगदीश प्रसाद पारीक, शम्भु सिंह जैतमाल, जेपी टाक, सुशील पीपलवा, कैलाश घोड़ेला, बलजी बिसायती, शहर काजी सैयद मदनी, मुमताज चौपदार, असगर अली इलाही, छत्तर सिंह बैद, ललित सोनी, चेतन भोजक, सिद्धार्थ कलाल, जगदीश यायावर, दीक्षांत हिंदुस्तानी, रामसिंह रैगर, मो. बिलाल मुगल, अशरफ खां आदि उपस्थित रहे।