जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने किया लाडनूं का दौरा:
लाडनूं के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर बदहाल पार्किंग व्यवस्था में शीघ्र सुधार के निर्देश दिए
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने शनिवार को अपने लाडनूं दौरे के दौरान यहां राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर असावा ने लाडनूं की सरकारी अस्पताल पहुंच कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर, जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वार्डों में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर सुधार सम्बंधी विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की बदहाली को ध्यान में रखते व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
सफ़ाई व पार्किंग व्यवस्था को लेकर मांग की
जिला कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान लाडनूं विकास समिति के मंत्री नरपत सिंह ने स्त्री रोग विशेषज्ञ व सोनोग्राफी चिकित्सक की कमी, नर्सिंग स्टाफ के बिना ड्रेस में कार्य करने, विभिन्न जांच रिपोर्ट विलंब से दिए जाने संबंधी और साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में कलेक्टर को अवगत करवाया। जिला कलेक्टर नें अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
अपने लाडनूं दौरे में अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर असावा ने उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली व उसकी समीक्षा की। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर, तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर एवं अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।