*बल्दू ग्राम में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन,*
*भारतीय रिजर्व बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित शिविर में महिला पुरुषों ने लिया हिस्सा*
लाडनूं (रणजीत राज बोहरा, पत्रकार)। ब्लॉक के बल्दू गांव मे भारतीय रिजर्व बैंक तथा क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बैंकिंग प्रणाली की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विभिन्न बीमा और जमा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसमें लोगों को जागरूक बनाने और डिजीटल धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए गए। समस्याओं की सुनवाई भी की गई।
बैंकिंग अधिकारियों ने की जन सुनवाई
शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के लीड डिस्टिक ऑफिसर अखिलेश तिवारी, यूको बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नवेंदु चौधरी तथा क्रिसिल केंद्र प्रबन्धक सुमित्रा सिहाग, फील्ड कोऑर्डिनेटर मंजू शर्मा तथा ग्रामसेवक सुरेश ने ग्रामीण पुरुषों व महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी देने के अलावा ग्रामीणों की बैंकिंग सम्बन्धी समस्याओं को भी सुना गया और उनका निस्तारण किया गया।
धोखाधड़ी से बचने के लिए किया सतर्क
इस अवसर पर बैंकिंग अधिकारियों ने बचत, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करते हुए लोगों को हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने डिजिटल ढंग से की जाने वाली वितीय धोखाधड़ी से बचने के लिये किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी और सीवीसी नम्बर नहीं बताने को जरूरी बताया। साथ ही बैंक के माध्यम से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से जुङने के लिये प्रोत्साहित किया।