लाडनूं शहर के सौदर्यकरण एवं विकास के लिए विशेष बजट की मांग,
करणीसिंह ने स्वायत शासन मंत्री को सौंपा ज्ञापन, योगक्षेम वर्ष में आचार्य महाश्रमण प्रवास को देखते हुए बताई जरूरत
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह लाडनूं ने शहरी विकास विभाग झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन देकर लाडनूं शहर के सौदर्याकरण एवं विकास हेतु विशेष बजट आवंटन की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि फरवरी 2026 में आचार्यश्री महाश्रमण का लाडनूं चातुर्मास, चातुर्मास समापन व विशेष प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर देशभर से विभिन्न संतजन, साध्वीगण, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता आदि लाडनूं में पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह लाडनूं की पहचान, संस्कृति एवं सामाजिक समरसता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक विशिष्ट अवसर भी है।इस महत्वपूर्ण अवसर को दृष्टिगत रखते हुए लाडनूं शहर के सौंदर्याकरण, यातायात व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, आवागमन मार्गों के निर्माण एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए अलग से विशेष बजट आवंटित किया जाए, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शहर का समग्र विकास भी सुनिश्चित हो सके। करणीसिंह ने इसे संवेदनशीलता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।







