‘अब हमारा समय है, हमारे अधिकार: हमारा भविष्य’ थीम पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया, जिसकी थीम ‘अब हमारा समय है, हमारे अधिकार: हमारा भविष्य’ रखी गई। निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने इस अवसर पर 50 प्रतिभावान बालिकाओं को पेन व टॉफ़ी देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्रा रेहाना बानो को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया और उसे निदेशक की कुर्सी पर बैठाया गया। कार्यक्रम में दिनेश प्रजापत ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं रही है। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर मूण्डवा नगर पालिका की अध्यक्ष अल्का कंदोई के पद पर बैठ कर महिलाओं का नाम रोशन किया है। उन्होंने बालिकाओं से संवेदनशील बनो। अपने लक्ष्य को दिमाग में रखते हुए मेहनत करो। सफलता अवश्य मिलेगी, का संदेश दिया। निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने कहा कि बेटी है अभिमान हमारा, बेटी है सम्मान, जिस घर में बेटी जन्मे वो घर स्वर्ग समान। बालिकाएं किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं हैं। पढ़-लिख कर अपने देश और समाज का नाम रोशन करें। बालिकाओं को देश समाज और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहिए। सिरदार खत्री ने कहा, कल्पना चावला ने देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने कल्पना की जीवनी की विस्तार से जानकारी दी। समस्त शिक्षक शिक्षकाओं ने इस बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, आसिफ देवड़ा, मधुबाला पाराशर, प्रियंका भाटी, भारती, सोयब खान, भगवती सैन आदि मौजूद रहे।