गोपाष्टमी पर विशाल जागरण, गौपूजन व तुलादान कार्यक्रम होंगे,
प्रख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा अपनी प्रस्तुतियां देंगी
लाडनूं। गोपाष्टमी महोत्सव पर इस वर्ष यहां गौधाम गौशाला के तत्वावधान में विशाल जागरण एवं गौ पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। अमित डांवर ने बताया कि 31 अक्टूबर को सायं 8 बजे न्यू रसगुल्ला हाउस के सामने की गली में लक्ष्मीपत भोजक के नोहरे में जागरण का विशाल कार्यक्रम रामस्नेही संत धीरजराम महाराज पुष्कर के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा भीलवाड़ा अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देगी। गौरतलब है कि आकृति मिश्रा पहले भी लाडनूं में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है, जिसमें अपार भीड़ उमड़ी थी और पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ी थी।
डांवर ने बताया कि प्रसिद्ध गायक कलाकार राकेश चैहान, ओमप्रकाश राणा, छापर, किशन पुजारी सुजानगढ़ भी उनका साथ देंगे। विशाल जागरण के कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था अलग की गई है। अगले दिन 1 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 7 बजे गौधाम गौशाला में गौ पूजन का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर तुलादान कार्यक्रम भी होगा, जिसमें कोई भी अपने षरीर के भार के बराबर वजन का गुड़, चारा आदि तुलवा कर दान गायों के लिए दान कर सकता है।
