21 अगस्त के बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट व शेयर करने से बचें,
आवश्यक सेवाएं जैसे पेयजल, चिकित्सा, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पंप, विद्युत्, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेंगे, कलेक्टर व एसपी ने बैठक लेकर नागरिकों को दिए आवश्यक निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। प्रस्तावित ‘भारत बंद’ के संबंध में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष समिति व विभिन्न व्यापार मण्डल एवं यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई एवं तय किया गया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे पेयजल, चिकित्सा, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पंप, विद्युत्, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेंगे। बैठक के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि शांति बनाये रखें तथा हिंसा व उत्पात से दूर रहें। भ्रामक खबरों एवं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। इस बारे में तुरन्त पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। बंद के दौरान कोई भी संगठन आपस में नहीं उलझे। कानून एवं व्यवस्था में सभी संगठन प्रशासन का सहयोग करे।
बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णय व जारी किए निर्देश
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित ‘भारत बंद: के दौरान जिले में कानून व्यवस्था में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष, सदस्य तथा सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, व्यापार मंडल, थोक व्यापार मंडल, खुदरा व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट यूनियन, सब्जी मंडी, हाथ ठेला, टेंपो यूनियन के अध्यक्ष-मंत्री एवं पत्रकारों के साथ कलेक्टर बालमुकुंद असावा एवं एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रस्तावित बन्द के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग करने, भ्रामक खबरों एवं अफवाह से बचने तथा ऐसी भ्रामक खबरों एवं अफवाहों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की अपील की गई। बैठक के दौरान अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष समिति, विभिन्न व्यापार मंडलों व अन्य सभी संगठनों से भारत बंद के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे पेयजल, चिकित्सा, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पंप, विद्युत्, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेंगे। बंद के दौरान आमजन को कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई, जिनमें शांति बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा या उत्पात से बचने, अफवाहों से बचने, अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने और सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क रहने के लिए कहा गया। सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट करने से बचने तथा ऐसी पोस्ट को लाईक, शेयर भी नहीं करने के निर्देशों के अलावा बताया गया कि सोशल मीडिया पर विवादित, भड़काऊ एवं झूठी पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी से आग्रह किया गया कि यदि उन्हें कोई समस्या या शिकायत है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। शांति और सौहार्द बनाए रखें अपने समुदाय में शांति और सौहार्द बनाए रखने में मदद करें।