हरियाली तीज पर रुडिप के अधिकारियों व कार्मिकों ने किया पौधरोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। सावण की तीज के पावन पर्व हरियाली तीज के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के तहत लाडनूं शहर में सिवरेज कार्य कर रही रुडीप द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आर.यू.आई.डी.पी. (रुडीप) के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू, सहायक अभियंता मोहम्मद रियाज अहमद तथा सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार सिंघल और समस्त कर्मचारियों के द्वारा हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके आसोटा ग्राम स्थित सिवरेज प्लांट पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू, सहायक अभियंता मोहम्मद रियाज अहमद तथा सहायक निर्माण प्रबंधक लाड़नूं ने शहरवासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।